मानसी. प्रखंड के छोटी बलहा में आयोजित सात दिवसीय शिव पुराण कथा का मंगलवार को समापन हो गया. समापन दिवस पर मथुरा से पधारे राघवेंद्र शास्त्री सनातन महाराज ने राजा दक्ष और शिव पार्वती मिलन की कथा सुनाई. वहीं इससे पूर्व शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को ढोल नगाड़े व बसहा बैल सहित अन्य देवी-देवताओं के साथ छोटी बलहा के विभिन्न क्षेत्रों से झांकी निकाल कर श्री केवलम शिव मंदिर में सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है