पसराहा. पसराहा थाना के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर सोनडीहा में आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला के दूसरे दिन कलाकारों द्वारा इंसाफ की तराजू नाटक का मंचन किया गया. कलाकार अजय अनुराग उर्फ बंटी कुमार, वकील तांती, मुन्ना गुप्ता ने अपने बेहतरीन अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया. कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मनीषा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने उदघोषक बागेश्वर कुमार और कैलाश बिहारी ने दर्शकों को खूब आनंद दिया. नाटक का उद्घाटन पसराहा पैक्स अध्यक्ष ग्रीस कुमार ने किया. ग्रीस कुमार ने कहा कि मेला का आयोजन कर लोगों के दिलों को जोड़ने का काम कर रही है यह अपने आप में अद्वितीय है. इससे पहले मेला कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संजीत कुमार, पूर्व मुखिया प्रदीप ठाकुर, मुनिलाल सिंह, अखिलेश कुमार जोगी सिंह, डॉ लक्षमण कुमार, रमेश कुमार, नरेश सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है