परबत्ता के जानकीचक निवासी बाबूलाल यादव की हुई थी हत्या परबत्ता. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को परबत्ता पहुंचे. सांसद ने जानकी चक पहुंचकर मृतक किसान बाबूलाल यादव के परिजनों को सांत्वना दिया. मालूम हो कि बीते तीन दिन पहले अपराधियों ने बाबूलाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मुलाकात की. उन्हें आर्थिक मदद दिया. आगे भी मदद पहुंचाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं. बल्कि व्यवस्था सिस्टम कानून और आजादी की हत्या है. आखिर इस तरह का अपराधी जिसने पहले ही आधा दर्जन हत्याएं की हो. वह कैसे बाहर खुला घूम रहा था. पुलिस क्या कर रही थी. आखिर उसे कैसे बेल मिल जाती है. इसकी भी जांच हो. बताते चलें कि बाबूलाल यादव की 16 मई की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि इस हत्याकांड शामिल दो अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लेकिन मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत कुमार, राजद नेता अखिलेश्वर दास, सुनील यादव, नारद यादव आदि ने सांसद को बताया कि हत्यारों के आतंक से किसानों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है