गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के कोयला पंचायत पिपरपांती वार्ड छह में 15वीं वित्त योजना से नव निर्मित छठ घाट का उद्घाटन शुक्रवार को प्रमुख अशोक कुमार पंत ने किया. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के हर गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पक्की घाट का निर्माण कराया जायेगा. घाट के निर्माण से न सिर्फ छठ व्रतियों को पूजा में आसानी होगी. तालाब से वर्षा के जल का भी संचरण हो सकेगा. किसान बंधु संचित जल का उपयोग खेतों की सिंचाई में भी कर सकेंगे. प्रमुख ने बताया कि सबका साथ सबका विकास सभी समिति को एक साथ लेकर चलना मेरी प्राथमिकता है. गौतम सक्सेना ने बताया छठ घाट बनने से छठ व्रतियों को सुविधा मिलेगी. छठ घाट बनने से लोगों में हर्ष का माहौल है. इस अवसर पर पंसस जयचंद्र कुमार, झिटकिया के पंसस कन्हैया सिंह, शेरचकला पंचायत समिति प्रतिनिधि चंदेश्वरी यादव, गोगरी पंचायत समिति प्रतिनिधि पुरण पासवान, कोयला पंसस गौतम सक्सेना, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है