खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के दक्षिण भदास वार्ड संख्या 14 निवासी मनटुन मल्लिक की 13 वर्षीय पुत्री सजनी कुमारी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है. परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. अनहोनी की आशंका जताते हुए खोजने का अनुरोध किया है. लापता लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 25 मई की दोपहर करीब 3 बजे घर से खेलने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. तो उन्होंने गंगौर थाना में आवेदन देकर पुलिस से सहायता की गुहार लगाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है