चौथम. प्रखंड संसाधन केंद्र, चौथम में बीईओ के पदभार ग्रहण करने के उपरांत दर्जनों शिक्षकों द्वारा सोमवार को फूल माला आदि पहनाकर प्रभारी बीईओ स्वागत किया गया. विदित हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार चौथम सहकारिता पदाधिकारी प्रवीण कुमार को दिया गया है. प्रभारी बीईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रखंड में सोमवार से वार्षिक परीक्षा आरंभ हो चुका है. बताया गया की प्रथम वर्ग एवं द्वितीय वर्ग के लिए मौखिक औरल परीक्षा आज से ली जा रही है. जबकि 12 मार्च से वर्ग 3 से वर्ग आठ तक लिखित परीक्षा ली जाएगी. बीईओ के द्वारा शिक्षकों को समय से विद्यालय आने एवं सही संचालन सही मध्याह्न भोजन आदि को लेकर जिम्मेदार रहने की बात कही गई. मौके पर बीपीएम राजेश कुमार, गुड्डू कुमार, शिक्षक अध्यक्ष प्रभास कुमार कर्ण, सुशील कुमार, बालकृष्ण कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य दर्जनों शिक्षक मौके पर उपस्थित थे. दूसरी ओर गोपगुट के चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि नए बीईओ के आ जाने से प्रखंड स्तरीय कार्य के लिए शिक्षकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी शिक्षको की ओर से बहुत बहुत बधाई दिया. अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि आशा है कि वे शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

