26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्षमता वन से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का जल्द किया जाय वेतन निर्धारण: शिक्षक नेता

डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का विरमन तिथि से ग्रेड पे दिया जाए

खगड़िया. शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित कोशी साइंस क्लासेज के सभागार में रविवार को शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया. जबकि मंच संचालन जिला सचिव अशोक यादव ने किया. बैठक में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही संघ की मजबूती पर बल दिया गया. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं बैठक में समेकित की गई है, उसका समाधान पदाधिकारी से मिलकर ससमय किया जायेगा. डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का विरमन तिथि से ग्रेड पे दिया जाए, शिक्षकों को नियमावली के अनुसार कलमबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया जाए, ईपीएफ की राशि महीनों से अद्यतन नहीं हो पाया है, इसे यथाशीघ्र अद्यतन किया जाए. सक्षमता वन से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र किया जाए. जीओवी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान तीन महीने से लंबित है, उसे यथाशीघ्र भुगतान किया जाए. शारीरिक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए. बीपीएससी एवं विशिष्ट शिक्षकों को 50 प्रतिशत डीए का भुगतान दिया जा रहा है. जबकि वेतनमान में डीए का भुगतान अन्य सभी शिक्षकों को तीन पर 53 प्रतिशत के अनुसार किया जा रहा है. इस विसंगति को भी दूर किया जाए.

100 शिक्षकों का एचआरएमएस पर ऑन वोडिंग है लंबित

बताया कि जिले के लगभग 100 शिक्षकों का एचआरएमएस पर ऑन वोडिंग लंबित है. जिसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए. लगभग सभी प्रखंडों में लंबित डीए एरियर का भुगतान अभिलंब किया जाए. अलौली बीआरसी द्वारा वेतन एडवाइज भेजने में प्रत्येक महीने लापरवाही के कारण देर होती है. जिसका तत्काल निराकरण किया जाए. बैठक में शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी निलेश चौधरी, आलोक रंजन, आदित्य प्रियदर्शी, रूपेश कुमार, सुबोध कुमार, विपुल कुमार विहंगम, मनीष प्रियदर्शी, संजय कुमार, विजय कुमार, मो. रियाज, प्रभाष कुमार कर्ण, दयानंद रजक, अनिल कुमार, रविशंकर कुमार, अंगद कुमार, मो. औरंगजेब, अन्नू कुमार, शशि भारती, राहुल गांधी, नित्यानंद कुमार, मो. नजीबुल्लाह, ज्योति कुमारी, रीना कुमारी, सुधा कुमारी, अर्शी, नग्मा, अर्जुन यादव, अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार, पुरुषार्थ कुमार, मनोज कुमार, कमलेश कुमार द्विवेदी, विजय झा सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel