23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसी स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी दुग्ध उत्पाद से निर्मित लस्सी, दही, खुआ, पेड़ा, रसगुल्ला का स्वाद

मानसी स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी दुग्ध उत्पाद से निर्मित लस्सी, दही, खुआ, पेड़ा, रसगुल्ला का स्वाद

रेलवे स्टेशन अब केवल यात्रा का माध्यम नहींं, बल्कि व्यवसायिक व सेवात्मक गतिविधियों का बन गया केंद्र: डीसीएम प्लेटफॉर्म पर स्टॉल खुलने से रेलवे को लाखों रुपये की होगी आमदानी खगड़िया. मानसी स्टेशन पर यात्रियों को दुग्ध से निर्मित उत्पाद मिलेगा. यात्री स्टेशन पर लस्सी, दही, खुआ, पेड़ा, रसगुल्ला का स्वाद लेंगे. इसके लिए स्टेशन पर मिल्क स्टॉल व कैटरिंग स्टॉल लगाया जाएगा. बुधवार को पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल की बैठक हुयी. बैठक में नये मिल्क स्टॉल, खान-पान (कैटरिंग) स्टॉल व मल्टीपरपस स्टॉल खोलने का निर्णय लिया गया. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने व रेल राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित करने को लेकर व्यापारिक स्टॉल लगाने का निर्णय लिया गया. मंडल के न्यू बरौनी, मानसी व नवगछिया स्टेशन पर नये मिल्क स्टॉल लगाया जाएगा. इन स्टॉलों से यात्रियों को ताजे व गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद मिलेगा. इन स्टॉलों के माध्यम से रेल राजस्व में 15 लाख रुपये की वार्षिक आय होने का अनुमान है. जबकि बरौनी, हाजीपुर व नवगछिया स्टेशन पर मल्टीपरपस स्टॉल खोला जाएगा. जहां यात्रियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं, पत्र-पत्रिकाएं, स्टेशनरी आदि सुविधाजनक दाम पर मिलेगी. इन स्टॉलों से मंडल को प्रति वर्ष 1 करोड़ 19 लाख रुपये की अतिरिक्त आय होगी. सोनपुर, हाजीपुर व बरौनी स्टेशनों पर खान-पान (कैटरिंग) स्टॉल लगाया जाएगा. इससे यात्रियों को स्वच्छ, पौष्टिक व विविधतापूर्ण भोजन की सुविधा मिलेगी. इन स्टॉलों के माध्यम से रेल राजस्व में 83 लाख 87 हजार रुपये की वार्षिक आय होने की संभावना है. वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक रौशन कुमार ने इन यात्रियों की सुविधा व रेलवे की आय में बढ़ोतरी की दिशा में एक अहम कदम बताया है. उन्होंने यह कहा कि रेलवे स्टेशन अब केवल यात्रा का माध्यम नहींं, बल्कि व्यवसायिक व सेवात्मक गतिविधियों का भी केंद्र बन गया है. जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. साथ ही साथ स्थानीय व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel