8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील चौधरी बने खगड़िया सदर के नये उपप्रमुख

सुनील चौधरी बने खगड़िया सदर के नये उपप्रमुख

साहब रहमानी के निधन के बाद रिक्त पद पर हुआ चुनाव, बीडीओ ने नवनिर्वाचित उपप्रमुख को दिलायी शपथ खगड़िया. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उपप्रमुख पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ. इसमें रहीमपुर उत्तरी पंचायत के समिति सदस्य (क्षेत्र संख्या 35) सुनील चौधरी नये उपप्रमुख निर्वाचित हुए हैं. सुनील चौधरी को कुल 17 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जहांगीरा पंचायत के समिति सदस्य दारा महतो को 13 मतों से संतोष करना पड़ा. मालूम हो कि पूर्व उपप्रमुख साहब रहमानी के आकस्मिक निधन के बाद यह पद काफी समय से रिक्त चल रहा था. पंचायती राज निर्वाचन विभाग के निर्देश पर सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. मतदान में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के पंचायत समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. सुनील चौधरी के पक्ष में संगम कुमारी, मो. कयाम उद्दीन, अखिलेश कुमार, उदय पासवान, दिनेश पासवान, लव कुमार, उषा देवी, रेखा देवी, निर्जला देवी, पार्वती देवी, चुनमुन देवी, पवित्रि देवी, अमला देवी, माला देवी, शोभा देवी और अमन कुमार ने मतदान किया. वहीं, चुनाव प्रक्रिया में शोभा देवी, पार्वती देवी, बबिता कुमारी, रंजना देवी, पवन पासवान, दिनेश पासवान, डिम्पल सिंह, मृत्युंजय कुमार, निर्जला देवी, पवित्रि देवी, अकवरी खातून, चुनमुन देवी, ममता कुमारी आदि ने भी भाग लिया. चुनाव परिणाम के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सुनील चौधरी के निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा की. जीत के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित उपप्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया व जीत का जश्न मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel