खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विज्ञान के महत्व पर चर्चा किया गया. जहां अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने जीवन में विज्ञान के महत्व को विस्तृत रूप से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि चाहे आप इंजीनियर बनना चाहते हैं या डॉक्टर, विज्ञान का ज्ञान आपको हर क्षेत्र में आवश्यक होगा. महाविद्यालय के प्रो. डॉ. राजेश रंजन ने महान वैज्ञानिक सीवी. रमन और उनके द्वारा खोजे गए रमन प्रभाव के बारे में जानकारी दी. डॉ. एमडी सनम सूरज ने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के क्या अनुप्रयोग है. प्राध्यापिका प्रियंका सिन्हा ने कहा कि विज्ञान हमें तर्कशील बनाता है और हर समस्या के समाधान की ओर ले जाता है. हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए और विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से नए नवाचार करना चाहिए. मुख्य वॉर्डन डॉ. अमित कुमार सिंह ने विज्ञान में करियर के बारे में चर्चा की. कार्यक्रम में महाविद्यालय में आयोजित सीवी. रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार राशि के रूप में प्रत्येक वर्ग के तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को क्रमशः 800, 700 एवं 600 रूपये की पुरस्कार दी गयी. शीर्ष स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं तथा मौजूद अभिभावकों को महाविद्यालय के गतिशील कैंपस का भ्रमण कराया गया. बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि एवं महाविद्यालय में हुए पुरस्कार-सम्मान से सकारात्मक ऊर्जा देखी गई. कार्यक्रम में प्रो. ज्योति कुमार,आदित्य कुमार, वैभव विशाल, सहकर्मी राजाराम, चंदन कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

