परबत्ता. होली के अवसर पर 1929 ई० से तीन दिवसीय ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन की परंपरा लोग निभाते आ रहें हैं. इस बार तीन दिवसीय ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन का 96 वां अधिवेशन नयागांव शिरिया टोला काली स्थान के प्रांगण में बेबी देवी पति नित्यानंद शर्मा के द्वारा सामूहिक सम्मेलन आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम 13 मार्च से 15 मार्च तक सुनिश्चित किया गया है. सम्मेलन में आमंत्रित मुख्य प्रवचन कर्ता रामबालक दास (डुमरिया) संजू भारती (कन्हैयाचाक) रूपम भारती (अगुवानी डुमरिया) एवं समस्त क्षेत्रीय प्रवचन कर्ता होंगे. प्रथम दिवस 13 मार्च गुरुवार को 9 बजे से हनुमान जी का ध्वजा रोपण एवं पूजन 10:30 बजे दिन से 1:30 बजे तक सामूहिक नाम कीर्तन विविध मंडलियों के द्वारा बारी बारी से 6 बजे तक होगा तथा संध्या 7 बजे से फुलवाड़ी लीला संकीर्तन महंथ राकेश रमन शर्मा द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक एवं 10:30 बजे से धनुष यज्ञ लीला संकीर्तन महंथ गोपाल मिश्र द्वारा आयोजित होगा. द्वितीय दिवस 14 मार्च शुक्रवार को 10:30 बजे से सामूहिक नाम कीर्तन विविध मंडलियों के द्वारा 1 बजे तक होगा. ग्राम हरिनाम यश संकीर्तन सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष ब्रज चांद, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र, मंत्री विजय कुमार सिंह, उप मंत्री सुधीर प्रसाद सिंह, मंच संचालक शिक्षक गिरधारी कुमार नवीन, मंच संरक्षक राजनीति सिंह तथा संयोजक जेपी सिंह ज्वाला और मंच पुजारी अजीत शर्मा सदानंद सिंह ,सूचक कुमार सुमन होगें. श्रीराम बारात झांकी में श्रवण राम बाद्य के साथ भजन करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद राजीव कुमार एवं विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा किया जाएगा. स्थानीय डब्लू सिंह, मिथिलेश सिंह, निरंजन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दिया गया है. लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

