26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर ने खगड़िया को हराया

वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर ने खगड़िया को हराया

खगड़िया. शहर के संसारपुर खेल मैदान में अंडर-16 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में समस्तीपुर डीसीए अंडर-16 की टीम ने खगड़िया डीसीए अंडर-16 टीम को छह विकेट से हराया. मैच का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने किया. अंपायर ने दोनों टीम के कप्तान के समक्ष सिक्का उछलाया. समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर खगड़िया टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. खगड़िया की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाया. टीम के लिए खिलाड़ी प्रिंस बबलू कुमार ने सबसे शानदार पारी खेली. प्रिंस बबलू ने 132 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 74 रन बनाया. इसके अलावा खिलाड़ी सौरभ बिनोद कुमार और उत्कर्ष आनंद ने क्रमश: 14-14 रनों का योगदान दिया. समस्तीपुर की टीम ने गेंदबाजी में मांडव कुमार ग्यानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट चटकाया. खिलाड़ी अंशुमान मिथिलेश राज और मो. अफशर आलम ने 2-2 विकेट चटकाया. 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. टीम ने मात्र 26.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के हीरो श्वेतम विकास कुमार रहे. जिन्होंने 33 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाया. रितेश कुमार जायसवाल ने 42 रन और भानु प्रताप सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया. खगड़िया की टीम की ओर से सौरभ बिनोद कुमार ने तीन विकेट अपने नाम किया. जबकि सत्यंम यशवंत कुमार को एक सफलता मिली. समस्तीपुर के खिलाड़ी मो अफशर आलम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में राजीव कमल मिश्रा और सन्नी कुमार वर्मा ने अंपायर की भूमिका निभायी. जबकि राम कुमार स्कोरर की भूमिका में रहे. शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के संस्थापक डॉ विवेकानंद के निर्देशन में मेडिकल स्टाफ की टीम ने पूरी तत्परता से कार्य किया. टीम में प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, करमवीर कुमार और अनिमेष कुमार की उपस्थिति ने खिलाड़ियों को मैदान पर समय पर प्राथमिक उपचार और फिजियो सहयोग उपलब्ध कराया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट संचालन समिति के चेयरमैन सदानंद प्रसाद, सदस्य दिनेश पासवान, बीरेंद्र कुमार पासवान, सचिव देवराज कुमार, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, सुदर्शन कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, बिनोद झा और कोच करमवीर कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel