32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में सुरक्षित शनिवार मनाया गया. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत जल व भूमि का संरक्षण, वायु प्रदूषण व पेड़-पौधों के संरक्षण के संदर्भ में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान ने किया. संचालन शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने किया. प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान ने कहा कि जल को धन के तरह संचय करना, पर्यावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि जल व भूमि संरक्षण के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. सिंचाई के लिए पानी का इस्तेमाल करना, बाढ़ को नियंत्रित करना, भूमिगत जल को रिचार्ज करना, मृदा अपरदन को रोकना, पौधरोपण करना, वर्षा जल के सतही बहाव को रोकना, उपर्युक्त फसल चक्र अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मिट्टी के जांच के आधार पर हमेशा उचित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करें. मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बरकरार रखने के लिए जैविक खाद का ज्यादा प्रयोग करना चाहिए. उर्वरकों का पूर्ण लाभ पाने के लिए उर्वरक को छिड़कने की बजाय जड़ों के पास डालें. घर के बाहर पीपल और नीम के पेड़ लगाना चाहिए. गमलों में भी तुलसी, एलोवेरा का पौधे लगाए. उन्होंने बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने पर बल दिया. सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. साइकिल चलाएं या पैदल भी चलें. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदें. सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें. मौके पर निरंजन कुमार, रामविनोद साह, रामलाल पंडित, वंदना कुमारी, सफकत आफरीन, उत्कर्ष कुमार, सार्थक राज, राजवीर, आदित्य, अंकित, प्रीतम, आयुष, राजनंदनी, सोनम, अनुष्का, आंचल, संजना, पांडव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें