19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि सौढ भरतखंड में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान व शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से किया

खगड़िया. परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में सुरक्षित शनिवार मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चे मौजूद रहे. विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत फरवरी माह के तीसरे शनिवार को शिक्षकों ने बिजली से घात, जल-जमाव से परेशानियां तथा बोरिंग के गड्ढे से होने वाली घटनाएं के बारे में छात्रों को जानकारी दी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान व शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान ने संबोधित करते कहा कि बिजली से घात और जल-जमाव से परेशानी होना आम बात है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि खराब या कटे फटे तारों के छूने से, गीले हाथों से इलेक्ट्रिक उपकरण करने से, उच्च वोल्टेज तारों के संपर्क में आने से, अर्थिंग न होने के कारण करंट लगना, बिजली गिरने से दुर्घटनाएं हो सकती है. इसके अलावे गंभीर प्रभाव भी हो सकते हैं, जैसे हृदय गति का रुकना, तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव, स्थाई शारीरिक विकलांगता या मृत्यु तक हो सकती है. कहा कि किसी व्यक्ति को करंट में फंसा हो, तो लकड़ी या प्लास्टिक की वस्तु से अलग करें. जल-जमाव से कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती है. जिसमें दैनिक जीवन स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को प्रभावित कर सकती है. डेंगू, मलेरिया, जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि जमा हुआ पानी मच्छरों के प्रजनन स्थल बन जाता है. त्वचा संक्रमण गंदे पानी में चलने से फंगल संक्रमण और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती है. मौके पर रामलाल पंडित, वंदना कुमारी, निरंजन कुमार, रामविनोद साह, मीनाक्षी कुमारी, उत्कर्ष कुमार, सार्थक राज सोनम, प्रीतम, आदित्य, आयुष राजनंदनी, राजवीर, देवराज, वंदना भारती, सपना, आंचल सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र और छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें