गोगरी. राजस्व एवं भूमि सुधार राजस्व कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से बुधवार को राजस्व कचहरी संबंधित कार्य ठप रहा. जिससे भूमि संबंधित कार्य कराने आये लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग बैरंग वापस लौट गये. बता दें कि बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मंगलवार से 17 सूत्री मांग को लेकर पूरे बिहार के राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार, मोहन सिंह आदि ने बताया कि कर्मचारी का अपने जिला में पदस्थापना 1900 से बढ़ाकर 2800 ग्रेड पे तथा सेवा शर्तों में सुधार जैसी प्रमुख मांगों को लेकर कर्मचारी पटना में आयोजित धरना में राज्य भर के कर्मचारी अपना उपस्थिति दर्ज करायेंगे. बताया कि इन मांगों से पहले भी प्रशासन को पत्र से सूचित किया गया था. लेकिन अब तक कोई सकारात्म पहल नहीं की गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो कर्मचारी संघ अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है