23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद को निष्पक्ष जांच कर सुलझाएं: मुकेश सहनी

आपदा में अवसर ढूढने वाली पार्टी है भाजपा

आपदा में अवसर ढूढने वाली पार्टी है भाजपा खगड़िया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी गुरुवार को परिसदन पहुंचे. उन्होंने परिसदन में कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को विस्तार किये जाने की जानकारी ली. उन्होंने एसपी राकेश कुमार से मिलकर जमीन विवाद से उपजे विवाद को निष्पक्ष जांच कर सुलझाने को कहा. पूर्व मंत्री ने एसपी से कहा कि एक मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, लेकिन उसे दुकान खाली कराने का हवाला देकर घटना के दूसरे दिन वादिनी ने महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिन्हा से मिलकर नाबालिग को आगे कर पॉस्को एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिया गया. जिसमें पीड़िता रेखा के पति रामपुकार सहनी, पुत्र अभिषेक व बादल तथा देवर रोहित सहनी व दुकान के एक कर्मी को आरोपित बना दिया है. पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मंत्री को आश्वासन दिया कि मामले को पुनः जांच-पड़ताल करवायेंगे. जो दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि भाजपा आपदा में अवसर ढैढने वाली पार्टी है. यह सदैव अपने हितों के बारे में सोचती है. जनता से इन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला के बाद सेना के नाम पर वोट मांग कर रहे थे, वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार में जनसभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूरा देश एक स्वर में एक साथ था. सभी सेना सजग थी, फिर क्या जरूरत थी अमेरिका के बात पर घुटना टेकना. इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा देता ताकि भविष्य में कभी नजर नहीं उठा पाता. वीआईपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने कहा कि किराए का दुकान खाली कराने को लेकर महिला थानाध्यक्ष व अधिकारी ठेका ले रखे हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को फर्जी केस से मुक्त करने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि निर्दोष परिवारों को यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी. जिलाध्यक्ष ने महिला थानाध्यक्ष की संपत्ति की जांच की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel