महेशखूंट. गोगरी प्रखंड के महेशखूंट इंगलिश टोला में तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ की शुरूआत की गयी. गुरुवार को तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा इंगलिश टोला से निकलकर असाम रोड चौक होते हुए इलाके का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंचा. यज्ञ का उद्घाटन ग्राम पंचायत राज महेशखूंट की मुखिया श्वेता कुमारी ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि सह जदयू जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता प्रवीण कुमार चौरसिया ने बताया कि यज्ञ आठ जून तक होगी. उन्होंने बताया कि सहरसा, बेगूसरसय,नेपाल तथा चौथम की मंडली कीर्तन भजन करेंगे. रामधुनी महायज्ञ के अध्यक्ष अरुण केसरी, जिला उपाध्यक्ष जेडीयू सह राजनीति सलाहकार जेडीयू बिहार, मुख्य सदस्य इंद्रदेव केसरी , मनोहर केसरी, राजनीति केसरी, प्रहलाद केसरी, मनोज केसरी, रवि केसरी, सतीश केसरी, रामेश्वर केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है