8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादुरो की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. श्री कुमार ने राष्ट्रपति के अगवा की निंदा की.

खगड़िया. सीपीआई एमएल लिबरेशन एवं ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को न्यायालय के मुख्य गेट के समीप वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया. अमेरिका विरोधी नारे लगाये. मादुरो को रिहा करने की मांग की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस को उसी के देश में घुसकर अमेरिका द्वारा गिरफ्तार करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. श्री कुमार ने राष्ट्रपति के अगवा की निंदा की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता अभय कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति निकोलस के गिरफ्तारी से दुनिया युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. चंद किशोर वर्मा ने कहा कि पूरे देश के अंदर वामपंथी दल एवं उससे जुड़े जन संगठन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिवक्ता रंजीत कुमार, ललित कुमार ने कहा कि साम्राज्यवादी शक्ति छोटा देश को उपनिवेश बनाना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel