8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वामदलों के किसान मजदूर संगठनों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सच्चिदानंद सिंह ने की

गोगरी. वामदलों के किसान मजदूर संगठनों द्वारा दलित गरीबों की बस्तियों और बास, आवास एवं छोटी-मोटी दुकानदारी को उजाड़ने के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष राज्यव्यापी जन प्रतिवाद धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सच्चिदानंद सिंह ने की. सभा में वक्ताओं ने वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना गरीबों एवं दलितों के घर पर बुलडोजर चलाना बंद करने करने का आह्वान किया साथ ही तमाम गरीबों, भूमिहीनों को बास हेतु 5-5 डिसमिल जमीन देने की मांग की. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों से बसे भूमिहीनों को वासगीत का पर्चा नहीं दिया जा रहा है उन्हें जल्द से जल्द पर्चा दिया जाय. सीलिंग, भूदान, बंदोवस्ती एवं वासगीत के बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाया जाय. गैरमजरूआ आम, खास, झील, वकास्त, कैशरे हिन्द एवं नदी से निकली जमीनों की पैमाइश कराकर गरीब भूमिहीनों के साथ बंदोवस्त किया जाय. साथ ही बटाईदारी हक प्राप्त बटाईदारों को दर रैयती का हक दिया जाय. किसानों के जमीन के केवाला का दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन में हो रही घूसखोरी पर रोक लगाया जाय. खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाया जाय. इसके साथ-साथ पैक्स द्वारा धान खरीद में कटौती एवं आनाकानी पर रोक लगाने, किसानों के सभी तरह के कृषि ऋण को माफ करो एवं रब्बी बुआई के लिए सस्ते दर पर ऋण दिये जाने, जिले के जल-जमाव वाले क्षेत्र में जलनिकासी हेतु स्लुईस गेट का निर्माण करने, सर्वे के नाम पर हो रही घूसखोरी पर रोक लगाने, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली देने एवं खराब पड़े राजकीय नलकूप की मरम्मत कराने एवं नया नलकूप लगाने की मांग किया गया. मौके पर राजमोहन यादव, अमर सिंह प्रकाश, विनोद यादव, भीम साह, गणेश शर्मा, प्रहलाद सिंह, उषा देवी, अरुण यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel