चौथम. प्रखंड कार्यालय परिसर में वामदलों एवं किसान मजदूर संगठनों द्वारा बुलडोजर के खिलाफ मंगलवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों वामदल संगठनों द्वारा हाथों में पोस्टर बैनर लिए बुलडोजर एवं सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सीपीआई नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वामदलों के कार्यकर्ताओं द्वारा दलित गरीबों की बस्ती और आसपास आवास छोटी-मोटी दुकानदारी को उजाड़ने के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही. पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह के द्वारा बुलडोजर के खिलाफ सरकार पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सरकार गरीब जन विरोधी है. जो गरीब के रैन बसेरा, दलित बस्तियों को उजाड़ने का काम करती है. वही वामदल के अन्य वक्ताओं द्वारा भी बुलडोजर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. तथा सरकार पर गरीबों को बसाने के बदले उजाड़ने का आरोप लगाया. जबकि इन बाम दलों संगठनों का अपना 14 सूत्री मांग भी धरना प्रदर्शन के दौरान रखी गई. जिसमें तत्काल बुलडोजर चलाना बंद करने, गरीब भूमिहीनों को बास के लिये 5 डिसमिल जमीन देने, सीलिंग भूदान बंदोबस्ती एवं बास गीत के बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने, गैर मजरुआ आम खास झील वकास से निकली जमीनों की पैमाइश कराकर भूमिहीनों के साथ बंदोबस्त करने, दाखिल खारिज परिमार्जन में घूसखोरी बंद करने, पैक्स में धान खरीद में कटौती आनाकानी करने पर रोक लगाने जैसे कई मांगों को रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ललन प्रसाद रंजन ने किया. मौके पर सुरेंद्र महतो, शंकर शाह, योगेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, बालेश्वर आजाद, अनिल कुमार, इंदल शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

