परबत्ता. नगर पंचायत करना गांव में करोड़ों की लागत से नव निर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दाहिने बगल में ध्वजा के साथ सिंदूरी स्वरूप हनुमान जी व भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण सहित दास स्वरूप हनुमान जी व पहली मंजिल पर राधा कृष्ण व द्वितीय मंजिल पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान चंडीगढ़ व बनारस से पहुंचे पंडितो के द्वारा कराया गया. वही दो दिवसीय रामधुन महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ देखी गयी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के साथ भगवान का दर्शन करने के लिए भक्तजनों का तांता लगा रहा. आज कलश विसर्जन किया जाएगा. बताते चलें कि इस मंदिर के निर्माण में 11 वर्ष लग गए थे. ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से मंदिर निर्माण से लेकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है