18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रजापति महारैली 25 को पटना में, हजारों लोग लेंगे भाग

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल पंडित ने की

खगड़िया. सत्ता में भागीदारी की मांग को लेकर आगामी 25 मई को मिलर हाईस्कूल पटना में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की ओर से महारैली का आयोजन किया जाएगा. महारैली की तैयारी को लेकर रविवार को प्रजापति समाज की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल पंडित ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रजापति समन्वय समिति के उपाध्यक्ष सह जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सिकेंदर आजाद वक्त ने कहा कि तमाम पार्टी के लोग कुम्हार जाति को सत्ता में भागीदारी देने से कतरा रहे हैं. ऐसे परिस्थितियों में कुम्हार प्रजापति समाज के लोग वर्षों से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. आजाद ने जिले के तमाम कुम्हार प्रजापति समाज को आगामी 25 मई को जम जुटकर पटना चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पार्टी सत्ता में कुम्हार समाज को भागीदारी नहीं देती है. तो स्वयं बिहार के दो सौ से अधिक सीटों पर अपने समाज के लोगों को बिहार विधानसभा में उतारेगी. उन्होंने कहा की सभी पार्टी ठगने का काम कर रही है. जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पंडित, जिला सचिव नटवरलाल सुमन, जिला युवा अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश प्रजापति, महेन्द्र पंडित, गणेश प्रजापति, राजाराम पंडित, मुकेश पंडित, विष्णु देव पंडित ने भी पटना चलने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel