प्रतियोगिता महाराष्ट्र के बल्लारसा स्थित अटल बिहार वाजपेयी क्रीड़ा स्टेडियम में खेला गया 24वां आइएसकेएफ इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशीप में बिहार की टीम ने जीता मेडल खगड़िया. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में आइएसकेएफ शाेबुकै बिहार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम की जीत से बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है. प्रतियोगिता महाराष्ट्र के बल्लारसा स्थित अटल बिहार वाजपेयी क्रीड़ा स्टेडियम में 24वां आइएसकेएफ इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशीप खेला गया. आयोजित प्रतियोगिता 27 एवं 28 दिसम्बर को हुआ. जिला कोच सूरज कुमार व सहायक कोच सुमन कुमार, प्रदुमन कुमार, सुजीत कुमार ने बताया कि बिहार कोच अमन कुमार व सुदामा कुमार के नेतृत्व में बिहार की टीम ने खेला. कोच ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में डबल गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी सानवी सिंह, अंकुश कुमार, गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी आयुष कुमार, सुजीत कुमार, शालिनी प्रिया, गोविंद कुमार, प्रदुमन कुमार एवं सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी सोनम कुमारी, सृष्टि कुमारी, अनमोल कुमारी, अर्चना कुमारी, सुमन कुमार, दिव्या कुमारी, अनामिका कुमारी, सुप्रिया रॉय, देवयान, अमित कुमार, मिंटू कुमार बने तथा ब्रॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी सोनू कुमार, साक्षी कुमारी, सिमरन कुमारी, पल्लवी आनंद, स्नेहा कुमारी, शशिकांत कुमार, दिलीप कुमार ने जीता. कोच ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, नियमित अभ्यास और टीमवर्क का परिणाम है. इस जीत से बिहार के उभरते कराटे खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी. आईएसकेएफ इंडिया के अध्यक्ष सिहान संजीव कुबडे, महासचिव भोइराब ज्योति हजारीका एवं भारत के कोषाध्यक्ष अमन कुमार, आईएसकेएफ के शिव कुमार पांचाल ने विजेता खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. बिहार टीम की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों, अभिभावकों एवं कराटे संघ के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी. बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच बिहार की टीम ने अनुशासन, तकनीक और आत्मविश्वास का बेहतरीन प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर टीम को शीर्ष स्थान दिलाया. मौके पर सुपौल व पटना के जिला कोच सेन्सई अनिल कुमार भी मौजूद थे. इधर, सदर प्रखंड के कुम्हरचक्की गांव निवासी श्रवण यादव के पुत्र सुमन कुमार ने बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल रेफरी का तगमा हासिल किया. सुमन ने बताया कि बीते सात वर्षों से कराटे खेल में अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से हासिल किया. सुमन ने राज्य ही नहीं पूरे देश में खगड़िया का नाम रौशन किया. बताया कि दुर्गापुर कराटे क्लब के 16 बच्चों ने 32 मेडल जीता है. बताया कि एक छोटे से गांव के क्लब के लिए बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

