चौथम. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मियों ने पौधरोपण किया. इस दौरान मनरेगा के तहत सघन पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया गया. पौधरोपण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्रखंड आईटी परिसर पार्क में बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, सीओ रवि राज व पीओ अरविंद कुमार झा की मौजूदगी में प्रखंड परिसर में दर्जनों महोगनी के पौधे लगाए गए. बीडीओ ने बताया कि इस पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां प्रखंड के 13 पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर पौधरोपण बीएलओ के द्वारा किए जायेंगे. तो वही पंचायत भवन, विद्यालय और सरकारी भवन आदि परिसर में भी पौधरोपण किये जाएंगे. इस अभियान के तहत मनरेगा पीओ ने बताया कि यह सभी पौधा मनरेगा के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है