चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मा गांव के समीप जाम रहने के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण कई लोगों का ट्रेन छूट जा रहा है तो कई लोग समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. करुआ निवासी रंजीत कुमार, नवटोलिया निवासी संजय कुमार पिपरा निवासी सन्नी कुमार गोविन्द कुमार सहित कई यात्रियों ने बताया कि हमलोग अपने परिवार के साथ सहरसा जा रहे थे, लेकिन जाम के कारण हमारी गाडी छूट गयी. इसके कारण वापस जाना पड़ रहा है. स्थानीय राजेश कुमार ने बताया कि जाम के कारण एम्बुलेंस को भी जाने का रास्ता नहीं मिलता है. इधर, जिप सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि जाम की समस्या से निजात को लेकर अधिकारियों से बात कर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है