गोगरी. प्रखंड स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सुस्त पड़े हुए हैं. अस्पताल में मरीज और उनके परिजन बिना मास्क के आ-जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका-टोका नहीं जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक भी बगैर मास्क के ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि कोविड को लेकर जिला मुख्यालय से किसी प्रकार का कोई दिशा निर्देश नहीं आया है. इसको लेकर कोई तैयारी नहीं किया गया है. जैसे ही आदेश मिलेगा चंद घंटों में तैयारी पूरी कर ली जाएगी. कहा कि कोविड के बढ़ रहे मामलों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. बस सतर्क रहना है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है