बेलदौर. थाना क्षेत्र के नपं बेलदौर बाजार में आपसी बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अनुपालन कराते समाधान किया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुंगेर कमिश्नर कार्यालय से निर्गत आदेश के आलोक बेलदौर गांव निवासी रामानंद मिस्त्री एवं हीरा मिस्त्री, सुबोध मिस्त्री समेत परिवार के करीब 11 लोगों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. उक्त विवाद में कई बार मारपीट की घटना भी घटित हुई थी, लेकिन त्रिभुवन मिस्त्री ने न्यायालय का शरण लिया. वहीं संबंधित न्यायालय मामले को गंभीरता से लेते हुए गत 4 नवंबर को मुंगेर कमिश्नरी कार्यालय से उसे न्याय मिल गया. न्याय मिलने के बाद कमिश्नर कार्यालय से निर्गत आदेश के आलोक में सीओ अमित कुमार अंचल अमीन एवं पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पहुंचकर पैमाइश करवाते आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. जमीन को मापी कर निकाल दिया जाए. वही समाचार प्रेषण तक उक्त विवादित भूखंड की पैमाइश जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

