मानसी. गायत्री प्रज्ञापीठ छोटी बलहा में साधकों ने वेदमाता मां गायत्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रज्ञा अधिष्ठात्री मां गायत्री की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. युवाओं ने गायत्री मंत्र का जाप किया. युवाओं ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति पंडित राम शर्मा आचार्य को स्मरण करते हुए स्वयं, समाज, राष्ट्र की सनातनी सेवा का संकल्प लिया. संध्या में आरती भी हुई. मौके पर प्रखंड युवा संयोजक संतोष कुमार, श्रवण आर्य, विनीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है