पिरनगरा के युवक पर लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव में मोबाइल छिनतई का एक मामला सामने आया है. घटना को लेकर बेला नोवाद निवासी रमाकांत शर्मा के पुत्र भूपेश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़ित के अनुसार यह घटना बीते रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई, जब उनका 16 वर्षीय चचेरा भाई शिवम कुमार अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. आवेदन में बताया गया है कि इसी दौरान पिरनगरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय गौरव कुमार यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा. आरोपितों ने झांसा देकर शिवम के हाथ से रियलमी कंपनी का मोबाइल छीन लिया व अपने गांव की ओर भागने लगे. जब मोबाइल वापस मांगा गया, तो आरोपितों ने गाली-गलौज की और शिवम के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

