21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हर शिशु सुरक्षित होने का दिया संदेश

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हर शिशु सुरक्षित होने का दिया संदेश

सदर अस्पताल परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा कार्यक्रम खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हर शिशु सुरक्षित होने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामेंद्र कुमार ने की. सिविल सर्जन ने एएनएम, जीएनएम स्कूल के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक बेहतरीन प्रयास है. उन्होंने कहा कि बताया कि प्रसव के उपरांत बच्चों के शारीरिक तापमान मेंटेन के लिए कंगारू मदर केयर, साफ- साफाई, शीघ्र स्तनपान, स्तनों से सही लगाव व जुड़ाव, हैंडवाश, बच्चे को सही तरीके से पकड़ने, मौसम के अनुरूप पहनावा, दूध पिलाने से पहले ब्रेस्ट की सफाई बगैरह जरूरी है. नवजात शिशु के प्रसव को लेकर गांवों में कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के बीच कुछ भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को संक्रमण से भी बचाया जा सके. वहीं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शशि बाला, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ शशि कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने जीएनएम और एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिए संदेश की सराहना किया. कहा कि राष्ट्रीय नवजात सुरक्षा कार्यक्रम को महिला स्कूलों के साथ साथ पंचायत स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीरामल फाउंडेशन के डीएल मो सेराज हसन, गांधी फैलो की रिंकी शाहीन सहित प्रोग्राम मैनेजर ललन ने अहम भूमिका निभाया. मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel