खगड़िया. गृहरक्षक भर्ती परीक्षा में 379 अभ्यर्थियों मेधा सूची बनायी गयी है. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1023 प्रतिभागी मंगलवार को शामिल हुआ. विज्ञापन संख्या 01/2025 को लेकर जिले में गृहरक्षकों के चयन को लेकर बीते 27 मई से शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी किया गया, जिसमें 1023 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिया. शारीरिक दक्षता के पहले चरण के तहत आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 400 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. जिला जनसंम्पर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि सफल उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीना की माप की गयी, जिसमें से 21 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों को पूरा नहीं कर सका. उन्हें असफल घोषित किया गया. जबकि 379 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में सफलता हासिल की और उन्हें मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया. हालांकि, अंतिम चयन से पहले इन सभी उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी. जो उम्मीदवार इसमें अनफिट पाए जाएंगे, उन्हें मेधा सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा का डे एंड रिपोर्ट जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. किसी भी उम्मीदवार को अपने प्राप्तांक या अन्य किसी बिंदु पर आपत्ति हो तो वे प्रकाशन की तिथि से पांच दिनों के भीतर जिला समादेष्टा कार्यालय में लिखित दावा प्रस्तुत कर सकते हैं. जिला प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे किसी दलाल या बाहरी प्रभाव में न आएं. क्योंकि यह पूरी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संचालित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है