खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के गांधीनगर निवासी समाजसेवी स्व. यशपाल साहु के पुत्र ई. विनय कुमार बुद्ध की काव्य संकलन मेरी शान है बिटिया का लोकार्पण जयपुर में किया गया. कार्यक्रम का अतिथि सत्यपाल साहू, सुधीर गुप्ता, महेशचंद्र, सुरेन्द्र, राजेश, आशीष दोशाया, ओमप्रकाश दोशाया, सत्यपाल साहू, सुधीर गुप्ता, राम स्वरूप सिंह शेखावत थे. मंच का संचालन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रिद्धि गुप्ता ने किया. जबकि सह संचालन पॉलिटिक्स प्लस के फाउंडर शानू आनंद ने किया. कार्यक्रम में शिवराज सिंह, विनय कुमार ””बुद्ध”” और सुप्रिया शालिनी ने काव्य पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यप्रेमियों, कवियों और समाजसेवियों ने भाग लिया. संकलन के संपादक विनय कुमार ‘बुद्ध’ (साहित्य सुधा मंच, असम) ने बताया कि यह काव्य संग्रह बेटियों के सम्मान, उनके संघर्षों, सपनों और सामाजिक संदेशों पर आधारित रचनाओं का अनूठा संकलन है, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों को सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार जयपुर के राव शिवराज पाल सिंह ने संकलन की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज में सकारात्मक परिवर्तन और बेटियों के महत्व को रेखांकित करने वाली महत्वपूर्ण पहल है. विनय कुमार ””बुद्ध”” की इस काव्य संकलन को लेकर नगर सभापति अर्चना कुमारी, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अक्षय सुरी, पप्पू यादव, समाजसेवी धर्मेंद्र शास्त्री, नितिन चुन्नू, आजाद राजीव, आलोक विद्यार्थी, सुमन पटेल आदि ने शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

