गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में मौसम का मिजाज बुधवार को पूरे दिन करवट लेता रहा. सुबह हल्की ठंड और कोहरे की चादर के बीच दिन की शुरुआत हुई. दृश्यता कम होने से स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस कर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. हालांकि 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ रहा और तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर पहुंच गया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 27 डिग्री अधिकतम एवं 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री पर ही यथावत रहने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिमी हवा की जगह पछुआ हवा चलने लगेगी. जिससे मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है. बुधवार को 3 से 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवा चली. शाम ढलते ही मौसम ने ली अचानक करवट शाम ढलते ही मौसम ने अचानक करवट ली. पछिया ठंडी हवा बहने लगी और आसमान में हल्के बादल छा गए. इसके बाद तापमान तेजी से नीचे गिरने लगा, जिससे शहरवासियों को फिर से ठंड का अहसास हुआ. इस मौसमीय उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर भी दिखने लगा है. सदर अस्पताल में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गयी. अस्पताल के ओपीडी में पूरे दिन मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं. फिजिशियन डॉ पंकज कुमार ने कहा कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच प्रसूता महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि बच्चे के स्वास्थ्य पर असर न पड़े. सर्दी-जुकाम के संक्रमण की संभावना चिकित्सकों का कहना है कि तापमान के उतार-चढ़ाव के चलते सामान्य सेहत वाले लोगों को भी सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण की संभावना रहती है. डॉक्टरों ने सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने, गुनगुना भोजन खाने और साफ पानी के सेवन की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

