8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 मई को प्रभात फेरी के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा खगड़िया का 44वां स्थापना दिवस

स्थापना दिवस समारोह का आगाज सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी से होगा.

प्रभात फेरी से होगी शुरुआत, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम10 मई 1981 को हुई थी जिले की स्थापना

इससे पहले खगड़िया मुंगेर जिले का था हिस्सा

खगड़िया. 10 मई को खगडिया जिला 44 वर्ष का हो जाएगा. 44 वें स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा स्थापना दिवस की तैयारी की जा रही है. स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कोसी और बागमती नदियों के संगम पर बसे इस जिले का अपना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है. स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कई सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है. बताया जाता है कि 10 मई की सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. स्थापना दिवस समारोह का आगाज सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी से होगा. प्रभात फेरी समाहरणालय से निकलकर राजेंद्र चौक तक जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे, स्थानीय लोग और समाजसेवी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. प्रभात फेरी के बाद सुबह 7:30 बजे सभी प्रखंड मुख्यालय में साइकिल रैली निकली जाएगी. जिसमें छात्रों और युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी.

खेलकूद में दिखेगा उत्साह

खगड़िया के युवा हमेशा से खेलकूद में अग्रणी रहे हैं. दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक खेल भवन में शतरंज, कराटे और कबड्डी प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा शाम 5:00 बजे जेएनकेटी स्टेडियम में कबड्डी और शाम 6:00 बजे इंजनर क्लब में बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में जिले के युवाओं की जोशपूर्ण भागीदारी रहेगी.

किसान गोष्ठी और रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जिले की अर्थव्यवस्था में कृषि का विशेष स्थान है. इसी को ध्यान में रखते हुए सुबह 10:00 बजे समाहरणालय परिसर में किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नई कृषि तकनीकों और योजनाओं पर चर्चा होगी. सुबह 9:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें महिलाएं और छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.

समाहरणालय में दीपोत्सव का किया जाएगा आयोजन

स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. आईसीडीएस विभाग द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. खेल विभाग पदाधिकारी द्वारा इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में अग्नि शमन व आपदा से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मॉक ड्रिल कर जानकारी दी जाएगी. खेल भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

प्रतिभा सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन

जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि समाहरणालय सभाकक्ष में समाज के हित में काम करने वाले युवाओं व युवतियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह 12 से 2 बजे तक किया जाएगा. शाम को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर किया जाएगा.

सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद

जिला प्रशासन ने स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएगे. सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है.

ब्लू लाइट से जगमग करेगा सभी सरकारी कार्यालय

स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालय ब्लू लाइट से जगमग करेगा. जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय के प्रधान को निर्देश दिया है कि समाहरणालय भवन के साथ सभी सरकारी कार्यालय को ब्लू लाइट से सजाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel