27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के खगड‍़िया में फिरौती नहीं मिलने पर किसान की हत्या, नक्सली ने अपहरण करके मार दी गोली

बिहार के खगड़िया जिले में एक किसान से रंगदारी की मांग नक्सली ने की. रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर उसे अगवा किया और जबड़े में गोली मार दी. दम तोड़ने से पहले उसने अपने भाई को पूरी बात बतायी.

खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपांती में एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है. बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. 10 लाख रूपये फिरौती नहीं देने पर किसान को अगवा करने और फिर गोली मारकर हत्या कर देने की बात सामने आ रही है. अलौली थाना क्षेत्र के पिपरपांती पुलिस पिकेट से करीब 50 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया गया.

फिरौती नहीं मिलने पर मारी गोली

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी महेश्वर यादव के 33 वर्षीय पुत्र तिरबल कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम नक्सली मनोज सदा ने 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी.फिरौती नहीं देने पर दो घंटे के अंदर तिरबल को कलवारा बहियार से अगवा करके पिपरपांती पुलिस पिकेट के समीप गोली मार दी.

ALSO READ: रानीगंज BDO और कार्यपालक सहायक रिश्वत लेते धराए, बिहार के अररिया में निगरानी ने किया गिरफ्तार

खून से लथपथ पड़ा था किसान

मृतक के बड़े भाई ने दावा किया है कि मनोज सदा व अन्य बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने गोली तिरबल के पंजरा में मारी है. मृतक के भाई ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन करके सड़क दुर्घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. जहां तिरबल खून से लथपथ था.

दम तोड़ने से पहले भाई को हत्यारे के बारे में बताया

जख्मी तिरबल ने भाई बबलू को बताया कि मनोज सदा ने गोली मार दी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बेगूसराय ले जाने के दौरान देर रात जख्मी की मौत हो गयी.

नक्सली गिरोह से जुड़ा है मनोज

बताया जाता है कि मनोज सदा नक्सली गिरोह से जुड़ा है. वे क्षेत्र के किसानों ने लेवी मांगता है. नहीं देने पर अपराध का अंजाम देता है. बीते मंगलवार को भी नक्सली मनोज ने किसान तिरबल से 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. उसने घंटे भर के अंदर पैसे पहुंचाने को कहा था. फिरौती की रकम नहीं देने पर बहियार से अगवा करके पिपरपांती स्थित घर पर ले जाकर उसे गोली मार दी. बताया कि मनोज हत्या, लूट, मारपीट जैसे कई मामले में शामिल रह चुके हैं. वे कई बार जेल भी जा चुका है. मृतक के परिजनों ने बताया कि तिरबल कलवारा बहियार में 30 बीघा जमीन पर खेती करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel