10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज में केशव कुमार यशवंत हुए डीएम से सम्मानित

केशव मात्र 17 साल 3 महीने में सीनियर नेशनल आर्बिटर बनने का गौरव प्राप्त किया

मानसी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार खगड़िया के अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी सह शतरंज के सीनियर नेशनल आर्बिटर केशव कुमार यशवंत को किशनगंज में आयोजित 16,17,18 नवम्बर को बिहार राज्य बालिका शतरंज प्रतियोगिता कराने के लिए बतौर सहायक निर्णायक के रूप मे भेजा गया. जिसे केशव ने सफलतापूर्वक संपन्न किया. तीन दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय बालिका शतरंज महामुकाबला के सफल आयोजन के उपरांत किशनगंज के जिला पदाधिकारी विशाल राज ने केशव कुमार यशवंत को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किए. ज्ञात हो कि केशव कुमार यशवंत बिहार के सबसे कम उम्र के सीनियर नेशनल आर्बिटर बने और नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का तीन बार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. केशव कुमार यशवंत उक्त प्रतियोगिता से पहले अन्डर 11 बेगूसराय और अन्डर 13 पूर्णिया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बतौर सहायक निर्णायक कि भूमिका निभा चुकें हैं. केशव मात्र 17 साल 3 महीने में सीनियर नेशनल आर्बिटर बनने का गौरव प्राप्त किया. अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, अम्बुज पोद्दार, केशव के कोच कमल कर्माकर, संतोष कुमार, जे के जवाहर, अमरनाथ गुप्ता, माधव कुमार यशवंत, अमृत साजन सहित दर्जनों खेल प्रेमी ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel