पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी पंचायत अन्तर्गत अररिया गांव में रामध्वनि यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा की शुरुआत अररिया गांव स्थित यज्ञ स्थल से सैकड़ों कुंवारी कन्याओं और युवाओं के गाजे बाजे के साथ अगुवानी गंगा घाट पहुंची. अगुवानी गंगा घाट में सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधि पूर्वक कलश भरकर प्रस्थान किया. कलशयात्रा अगुवानी गंगा घाट से चलकर परबत्ता बाजार होते हुए उच्च विद्यालय बैसा पहुंची. वहां से मड़ैया बाजार होते हुए अररिया गांव का भ्रमण करते हुए वापस रामध्वनि यज्ञ स्थल अररिया पहुंचे. जहां यज्ञ स्थल पर पहुंचकर विधि पूर्वक कलश स्थापना किया गया. कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं, युवा, बुजुर्ग एवं बच्चों ने भाग लिया. शनिवार शाम से रामधनी यज्ञ को लेकर अखंड रामचरित मानस का पाठ शुरू किया गया. रविवार शाम से 48 घंटे अखंड रामध्वनि यज्ञ का शुभारंभ होगा. अखंड रामध्वनि यज्ञ में बिहार एवं नेपाल के मशहूर कीर्तन मंडली भाग लेंगे. अररिया गांव में कलश सह शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है