अलौली. प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर दलान स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में शनिवार को मां गायत्री प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 1008 कुमारी कन्याएं, सुहागन महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान नारी का सम्मान जहां है, संस्कृति का उत्थान वहां है नारों से हरिपुर क्षेत्र गुंजता रहा. कलश शोभायात्रा में भाग ले रहे महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर मंगल कलश रख कर यज्ञ स्थल से दुर्गा मन्दिर, हरिपुर बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों से होते घाट पर विद्धान पंडितों द्वारा मंत्रोंउच्चारण कर मंगल कलश में जल भरा गया. पुनः सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल प्रज्ञापीठ पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नारे लगाते हुए कहा कि हम बदलेंगे- युग बदलेगा, हम सुधरेंगे- युग सुधरेंगें, नारी का सम्मान जहां है, संस्कृति का उत्थान वहां है. देश की रक्षा कौन करेगा-हम करेगें आदि नारों से हरिपुर गुंजायमान होते रहा. जगह जगह पर लोगों द्वारा कलशधारी माताओं, बहनों पर पुष्प वर्षा की. रास्ते में जगह-जगह पेयजल, शरबत से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे थे. पीले वस्त्रों में कलश यात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालुओं से मानो सारा स्वर्ग हरिपुर में ही उतर आया है. शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ऋषिपुत्र सुनील शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार से कलश यात्रा की शुरुआत हुई. हरिद्वार के आचार्यों द्वारा रविवार की सुबह 4 बजे ब्रह्मवेला में मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हवन तथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा. मौके पर उपजोन संयोजक डॉ अरुण जयसवाल, मुख्य ट्रस्टी डॉ विजयेंद्र विधार्थी, डॉ अमोद कुमार, अनिल कुमार, मोतीलाल, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है