16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया.

खगड़िया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिव्यांगजन से संबंधित नालसा स्कीम एवं विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं के विषय पर जागरूकता शिविर एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के लिए विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिनके द्वारा जागरूकता शिविर में व्यक्तियों एवं पीएलवी को दिव्यांगजन से संबंधित नालसा स्कीम एवं दिव्यांगजन से संबंधित विभिन्न सरकारी लाभकारी योजना यथा बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना, दिव्यांग जनों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, रेलवे कंसेशन योजना, एनडीएफडीसी योजना शिक्षा के लिए ऋण, एडीआईपी सहायक उपकरणों की खरीद एवं फिटिंग योजना, दिव्यांगजन उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) आदि के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिव्यांगजन के प्रोत्साहन के लिए जिला विधिज्ञ संघ क्रिया के दिव्यांग सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार साहनी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel