बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार में इंसुलेटर ब्लास्ट होने से टूटकर हाइटेंशन तार जमीन पर गिर पड़ा. इससे उक्तस्थल समीप लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि एक बड़ी घटना होने से लोग बाल बाल बचे. जानकारी के मुताबिक विभाग के लापरवाह रवैये के कारण घनी आबादी बेलदौर बाजार से गुजरने वाली हाई टेंशन तार के नीचे सुरक्षा के दृष्टिकोन से जाली नहीं लगाया जा सका है. इसके कारण हाइटेंशन तार गांधी इंटर विद्यालय खेल मैदान समीप गलकर जमीन पर गिर पड़ा. जबकि उक्त स्थल पर दर्जनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे. वही हाई टेंशन तार के जलने से निकली चिंगारी देख सभी लोग आनन-फानन भागे, अन्यथा बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. विदित हो कि बेलदौर बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ के किनारे हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है, यदि विभाग अविलंब उक्त रूट के लटक रहे हाइटेंशन तार को दुरुस्त दुरुस्त नहीं करते हैं तो आए दिन बड़ी घटना घटने से नहीं किया जा सकता. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि हम लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तार टूट कर जमीन पर गिर गया जमीन पर गिरते ही जमीन पर एक फीट गड्ढा हो गया. इस संबंध में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिठ्ठू ने बताया कि यदि बिजली विभाग के जेई जर्जर तार को अविलंब दुरुस्त नहीं करते हैं तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है