प्रसव पूर्व जांच को लेकर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा शिविर आयोजित
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी बेलदौर एवं एपीएचसी पीरनगरा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम (माह के प्रत्येक 9 तारिख) के तहत सोमवार को उक्त दोनों स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर गर्भवती महिला एवं इनके गर्भ में पल रहे शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण कर जच्चा बच्चा के सुरक्षा को लेकर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गयी. इस दौरान सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दो टेबल लगायें गये थे, एवं एक टेबल पर डॉक्टर अरविंद कुमार जबकि दूसरे टेबल पर डॉक्टर सुनील कुमार भारती मौजूद थे. वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा के प्रभारी पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार के देख रेख में गर्भवती महिलाओं का जांच पड़ताल की जा रही थी. इस दौरान सीएचसी बेलदौर में 225 गर्भवतियों जबकि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा में 35 गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गर्भवतियो को निशुल्क दवाई दी गयी. शिविर के दौरान उमस भरी गर्मी में आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण गर्भवतियों एवं इनके परिजनों में घोर नाराजगी पनप रही थी. मौके पर एएनएम नीलम कुमारी, सुलेखा कुमारी, प्रमोद कुमार, विजय कुमार गौतम, ओम प्रकाश कुमार समेत संबंधित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है