19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दसवीं बार नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी

खगड़िया. नीतीश कुमार को राज्यपाल ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधादी और प्रसन्नता जाहिर की. जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित नवगठित एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बिहार की ऐतिहासिक विजय है. जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पथ को पुनः चुना है. मुख्यमंत्री के दूरदर्शी सोच, समदर्शी नेतृत्व और अनुभवी मार्गदर्शन में बिहार प्रगति और समृद्धि के नए कृतिमान स्थापित करेगा. विकसित बिहार का संकल्प अब नई गति पकड़ चुका है. उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल शपथ ग्रहण का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की नई इबारत लिखे जाने का है. मालूम हो कि बिहार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. शपथ समारोह कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता संजय ठाकुर, गौतम कुमार, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, डॉ. सुमन, नंदन कुमार व जवाहर पौद्दार ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel