खगड़िया. महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार को हरिनगर व गढ़ मोहनी ढ़ाला के बीच स्कॉपियो व बलेनो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना दोपहर की बतायी जा रही है. स्कॉर्पियो पर सवार नवीन कुमार सिन्हा सहित तीन लोग जख्मी हो गया. जबकि बलेनो पर सवार चार लोग जख्मी हो गया. जख्मी लोगों को महेशखूंट पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बताया गया कि किसी पुलिस पदाधिकारी के रिश्तेदार हैं. हालांकि सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

