16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्सी पर बगल में बैठकर दोस्त ने की फायरिंग, दुल्हन के सामने लथपथ हुआ दूल्हा

Khagaria News: खगड़िया में निकाह के दौरान गोली लगने से दूल्हे की मौत हो गई. दुल्हन के सामने ही दूल्हा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Khagaria Crime News: शनिवार की रात करीब 11 बजे खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर के रहने वाले मोहम्मद इरशाद की शादी उसी इलाके की रहने वाली रुखसार खातून से हो रही थी. शादी की रस्में निभाई जा रही थी. मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. 

खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा दूल्हा 

इसी दौरान दूल्हे इरशाद का एक दोस्त मंच पर आता है जहां दूल्हा इरशाद और दुल्हन रुखसार मौजूद थे. वो दूल्हे के बगल में बैठकर फायरिंग की. पहली फायरिंग का आवाज सुनकर सभी डर गए और उसे दोबारा फायरिंग करने से मना किया लेकिन उसने दूसरी गोली पिस्टल में लोड कर रखी थी. उसने जैसे ही ट्रिगर दबाई पिस्टल की गोली दूल्हे के गर्दन में जा लगी. दूल्हा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. 

Also read: कई राज्यों में फैला साइबर फ्रॉड का नेटवर्क बक्सर में हुआ बेनकाब, पुलिस ने 19 अपराधी दबोचे

हॉस्पिटल ले जाने में हुई मौत 

इरशाद के परिजनों ने उसे खगड़िया शहर के बलुआही में नेक्टर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने इरशाद को बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय से भी डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. बेगूसराय से पटना ले जाने के क्रम में इरशाद की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel