Khagaria Crime News: शनिवार की रात करीब 11 बजे खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतुबपुर के रहने वाले मोहम्मद इरशाद की शादी उसी इलाके की रहने वाली रुखसार खातून से हो रही थी. शादी की रस्में निभाई जा रही थी. मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा दूल्हा
इसी दौरान दूल्हे इरशाद का एक दोस्त मंच पर आता है जहां दूल्हा इरशाद और दुल्हन रुखसार मौजूद थे. वो दूल्हे के बगल में बैठकर फायरिंग की. पहली फायरिंग का आवाज सुनकर सभी डर गए और उसे दोबारा फायरिंग करने से मना किया लेकिन उसने दूसरी गोली पिस्टल में लोड कर रखी थी. उसने जैसे ही ट्रिगर दबाई पिस्टल की गोली दूल्हे के गर्दन में जा लगी. दूल्हा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया.
Also read: कई राज्यों में फैला साइबर फ्रॉड का नेटवर्क बक्सर में हुआ बेनकाब, पुलिस ने 19 अपराधी दबोचे
हॉस्पिटल ले जाने में हुई मौत
इरशाद के परिजनों ने उसे खगड़िया शहर के बलुआही में नेक्टर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने इरशाद को बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय से भी डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. बेगूसराय से पटना ले जाने के क्रम में इरशाद की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

