खगड़िया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आरएन सिंह का पार्थिव शरीर परबत्ता पहुंचा. पटना से पार्थिव शरीर परबत्ता ले जाने के दौरान जगह-जगह पर लोगों ने दर्शन किया. फूल माला चढ़ाकर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. महेशखूंट के लोहिया चौक पर पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर सैकड़ों लोगों ने पुष्प माला अर्पित कर नमन किया. रविवार को पूर्व मंत्री आरएन सिंह का पार्थिव शरीर पटना से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ नया गांव ले जाया गया. आरएन सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक तेरा नाम रहेगा का नारा लगाया गया. मालूम हो कि बीते शनिवार की रात पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया था. उनके पुत्र विधान पार्षद राजीव कुमार, विधायक संजीव कुमार के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता गाड़ी के काफिले के साथ चल रहे थे.
अगुवानी गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर सोमवार को किया जाएगा. उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.रामानंद बाबू दूरदर्शी सोच रखने वाले, ईमानदार और जनहितैषी थे राजनेता
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आरएन सिंह के निधन पर जदयू परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया. उनके निधन से खगड़िया जिला ही नहीं, संपूर्ण बिहार शोकाकुल है. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रामानंद बाबू दूरदर्शी सोच रखने वाले, ईमानदार और जनहितैषी राजनेता थे. उनका निधन राज्य की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल, अरुण केसरी, मनोज कुमार सिंह, शंभू झा, दीपक सिन्हा, नीलम वर्मा, अनुराधा कुमारी कुशवाहा, चंदन कुमारी, डॉ विद्यानंद दास, सुबोध यादव, निर्मला कुमारी, अविनाश पासवान, प्रभाकर चौधरी मंटून, लोहा सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामविलास महतो, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता, वीणा पासवान, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नंदलाल मंडल, केदार प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह (तकनीकी प्रकोष्ठ), रूस्तम अली (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), जियाउल हक, राजीव रंजन, दिलीप पोद्दार, अनुज शर्मा, मो. फिरदोस आलम, पंकज कुमार चौधरी, मो. नासीर इकबाल, पार्वती देवी, नगर परिषद अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, धीरेंद्र कुमार यादव, हर्षवर्धन एवं राजवर्धन कुशवाहा ने शोक व्यक्त किया. इधर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, जदयू नेता सुशांत यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को अपूर्णीय क्षति हुई है.पांच बार विधायक रहे पूर्व मंत्री आरएन सिंह
परबत्ता विधानसभा से पांच बार विधायक चुने गये आरएन सिंह परिवहन मंत्री बने थे. लोगों के जन प्रिय नेता थे. लोगों की समस्याओं की पूरी संवेदना के साथ सुनते थे. आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय समस्याओं को विधानसभा में उठाते थे. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री आरएन सिंह 1967 में लीड्स यूनिवर्सिटी यूनाइटेड किंग डम से बीटेक की पढ़ाई किये थे. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड ने सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के पद से त्याग पत्र देकर 1995 में राजनीति में आये थे. आठ बार चुनाव लड़े थे. पांच बार जीत दर्ज हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है