9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड चलती ट्रेन में हुई फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर इमली स्टेशन के पास ट्रेन में छिनतई के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के फतेयपुर रूसेरा गांव निवासी राम रतन मंडल के 17 वर्षिय पुत्र नयन कुमार के रूप में हुई है.

खगड़िया. समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर इमली स्टेशन के पास ट्रेन में छिनतई के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के फतेयपुर रूसेरा गांव निवासी राम रतन मंडल के 17 वर्षिय पुत्र नयन कुमार के रूप में हुई है. घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद रेल यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया है.

सलोना स्टेशन पर चढ़े थे अपराधी  

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल रूसेरा घाट स्टेसन से 05276 मेमो ट्रैन से खगड़िया आ रहा था. सलोना स्टेशन पर चार आदमी ट्रेन पर चढ़ा और युवक से छीनाझपटी करने लगा. विरोध करने पर चार में से एक अपराधी ले युवक को पेट व छाती के बीच एक गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद एक मोबाइल छीन कर चारो ट्रेन से उतर कर फरार हो गये. गोली चलने का आवाज सुनते ही ट्रेन पर अफरा तफरी मच गयी. यात्रियों ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए रेल प्रशासन से संपर्क किया. घायल को सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया है.

यात्रियों में दहशत का माहौल

घायल नयन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, चलती ट्रेन में युवक को गोली मारने की घटना के बाद खगड़िया रेल थाना की पुलिस हरकत में आयी है. रेल पुलिस इस मामले को लेकर खगड़िया स्टेशन पर कुछ यात्रियों से घटना के संबंध मे पूछताछ शुरू कर दी है. रेल पुलिस अब बदमाशों की पहचान मे जुट गई है. इस घटना के बाद लोग सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. आये दिन इस रेलखंड से हजारों स्थानीय लोग सफर करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel