17 मई को रिटायर्ड रेलवे बांध के समीप युवक का मिला था शव पुलिस ने त्वरित कर हत्या में शामिल बदमाश को किया गिरफ्तार खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रिटायर्ड बांध के समीप बेल्ट से गला दबाकर युवक की हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के परिजन के बयान पर मुफ्फसिल थाना में तीन बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बीते 17 मई की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संसारपुर रिटायर्ड बांध के समीप रोहित कुमार पिता कैलाश साह साकिन पूर्वी हरदास चक के गले में बेल्ट से फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया था. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. मृतक कि मां के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित संसारपुर गांव निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र पोलो कुमार उर्फ अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया. दो अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार आदि जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है