खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के छोटी कोठिया गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है छोटी कोठिया के वार्ड संख्या 2 में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में छोटी कोठिया निवासी सच्चिदा नंद साहू, सुनीता देवी, सज्जन कुमार आदि जख्मी हो गये. सुनीता देवी की गंभीर स्थिति देख सीटी स्केन कराया गया. चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है जख्मी सच्चिदा नंद साहू के साथ धीरज साह, राजेन्द्र साह आदि लोगों ने मारपीट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है