कुश्ती के दांव-पेंच ने शीतलहर के बीच दर्शकों में भरा रोमांच बेलदौर . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में आयोजित चार दिवसीय मां कोशिकी मेले के पहले दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भागलपुर की महिला पहलवानों का दबदबा रहा. इस दौरान दूर-दराज से आए पुरुष पहलवानों की जोड़ियां भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. दंगल में भागलपुर की मीनाक्षी, मुजफ्फरपुर की पल्लवी और बेगूसराय की काजल ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. वहीं पुरुष वर्ग में जिले के हिमांशु, छोटू, अवधेश, सनोज, नीतीश सहित अन्य चर्चित पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइश से प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई. कनकनी और शीतलहर के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण दंगल का आनंद लेने पहुंचे थे. विदित हो कि करीब पांच दशक पूर्व कोसी के भीषण कटाव से निजात पाने के लिए एक साधु की सलाह पर यहां मां कौशल्या की प्रतिमा स्थापित कर पूजा और मेले की परंपरा शुरू हुई थी. तब से हर वर्ष पौषी पूर्णिमा के अवसर पर यहां भव्य मेला लगता है. तीन जनवरी से शुरू हुआ यह मेला छह जनवरी तक चलेगा. मेले में लकड़ी का फर्नीचर, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, टावर झूला और मीना बाजार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद सिंह और राजेश सिंह ने बताया कि यह आयोजन उनके पूर्वजों के समय से निरंतर चला आ रहा है. कुश्ती संचालक राजेश कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में आनंदी सिंह, चंद्र देव कुमार, राजकमल सिंह, गणेश महतो, त्रिभुवन सिंह, नंदकिशोर सिंह, अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार सहित मैच रेफरी गोलू कुमार और ढोलक वादक जवाहर राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

