19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों रुपये के नकली खाद-बीज व स्प्रे बरामद, चार हिरासत में

कृषि पदाधिकारी ने अलग-अलग गोदामों में घंटों की छापेमारी

– कृषि पदाधिकारी ने अलग-अलग गोदामों में घंटों की छापेमारी

– महेशखूंट के आरजेडी ट्रेडिंग स्प्रे पंप व बीज भंडार के गोदाम को प्रशासन ने किया सील

महेशखूंट. नकली खाद कारोबार किए जाने की जानकारी मिलते ही बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने महेशखूंट पहुंचकर कारोबारी की दुकान व गोदाम में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये कीमत की नकली खाद-बीज व स्प्रे बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस ने चार कारोबारी को हिरासत में लिया. साथ ही गोदाम व दुकान को सील कर दिया. बताया जाता है कि महेशखूंट में आरजेडी ट्रेडिंग एण्ड बीज भंडार के गोदाम को प्रशासन ने सील किया है. महेशखूंट लोहिया चौक स्थित आरजेडी बीज भंडार के गोदाम को कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, गोगरी सहायक निदेशक गीतांजलि कुमारी, बीईओ प्रेरणा कुमारी, थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने गोदाम पर छापेमारी की. कृषि अधिकारी को छापेमारी के दौरान अवैध व नकली स्प्रे खाद बीज बरामद किया. बताया जाता है कि दुकानदार महेशखूंट निवासी स्व. विद्यासाह के पुत्र श्याम कुमार साह के खाद दुकान में छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार फरार हो गया. बताया जाता है कि आरजेडी ट्रेडिंग स्प्रे पंप बीज की दुकान लोहिया चौक स्थित चार मंजिला मकान में गोदाम बनाकर अवैध कारोबार का संचालन करता है.

किसानों का आधार कार्ड लेकर मुफ्त में खाद बीज का दिया जा रहा था प्रलोभन

महेशखूंट में किसानों को मुफ्त खाद बीज देने का प्रलोभन देकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक मांगा जा रहा था. कृषि पदाधिकारी ने महेशखूंट थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक के समीप राजधाम रोड स्थित सुशील कुमार चौरसिया के घर में चल रहे गोदाम को सील कर दिया. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे गोदाम को सील किया. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश लखनऊ के खाद माफिया द्वारा भोले-भाले किसान को मुफ्त में खाद बीज देने का प्रलोभन देकर ठगी किया जाता था. किसानों से खाद बीज, कीटनाशक दवा के एवज में आधार कार्ड व पासबुक मांगा जाता था. पुलिस ने नकली खाद निर्माण कर बेचने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि प्रशासन द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है. कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया कि पूछताछ की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel